Skip to main content

Posts

Methods to Calculate GDP

  अपने आस - पास या अखबारों में जीडीपी सकल घरेलू उत्पाद के बारे में सुना होगा। तो यह क्या है ? देखिए सकल का मतलब है कुल और घरेलू का मतलब भारत की राजनीतिक सीमाओं के भीतर और उत्पाद का मतलब है वस्तुएं और सेवाएं जो एक वर्ष के भीतर उत्पादित की जाती हैं देखिए आप केवल दो तरीकों से कमा सकते हैं या तो आप कुछ उत्पादन करें जैसे कुछ लोग कार , बोतल , खिलौने और मोबाइल बना रहे हैं या आप कुछ सेवाएं देते हैं जैसे कोई डॉक्टर , वकील ये लोग सेवाएं देते हैं या कोई किसी कंपनी में काम करके सेवाएं देता है या कोई हेयर स्टाइलिस्ट बाल काटकर सेवाएं देता है इन सभी वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य मूल्य का मतलब है अगर आपने 100 रुपये में बाल काटे हैं तो इसका मूल्य 100 रुपये हुआ या अगर आपने 10 रुपये की एक बोतल खरीदी है तो इसका मूल्य 10 रुपये हुआ एक देश के भीतर एक वर्ष के भीतर इन सभी वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य को जीडीपी कहा जाता वो अमेरिका की जीडीपी में नह...